सागर (sagarnews.com)। Har Ghar Tiranga अभियान के तहत डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने अभूतपूर्व रैली का आयोजन किया। यह रैली 07 अगस्त को 11 बजे निकाली गई जो ‘गौर भवन’ के मुख्य द्वार से आरंभ हुई। विवि की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने एनसीसी और एनएसएस ग्रुप लीडर्स को तिरंगा ध्वज प्रदान कर रैली का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga अभियान के तहत भव्य रैली, अफसरों ने थामा तिरंगा, चले ढाई किलो मीटर
रैली सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट भवन मार्ग से होते हुए पुनः गौर भवन आकर समाप्त हुई। रैली का जगह-जगह स्कूली विद्यार्थियों, शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनसमुदाय द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ। इस यात्रा में विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं एन सी सी छात्र समस्त शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं शोधार्थी व समस्त विद्यार्थी की सहभागिता रही।
आरपीएफ जवानों की तिरंगा रैली बीना पहुंची
आरपीएफ जवानों की बाइक तिरंगा रैली आज बीना आई। तिरंगा रैली का स्वागत बीना आरपीएफ अधिकारी व जवानों के द्वारा खुरई रोड पर किया गया। इसके बाद बाइक तिरंगा रैली बीना रेलवे स्टेशन पहुंची। 50 आरपीएफ जवान तिरंगा बाइक रैली लेकर साबरमती से नई दिल्ली जा रहे है। वे 14 अगस्त को नई दिल्ली में कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
सागर देहात थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों, पुलिस स्टाफ, नगर रक्षा समिति, आम नागरिकों ने तिरंगा यात्रा निकाली। रैली शाम 4:00 बजे शुरू होकर 6:00 बजे समाप्त हुई।
Har Ghar Tiranga अभियान के बारे में और जानें (External Link)
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021