Sagar Jila Panchayat अध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

jila-panchayat

सागर (sagarnews.com)। Sagar Jila Panchayat के पदाधिकारियों और सदस्‍यों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य ने अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत, उपाध्‍यक्ष एवं अन्‍य सदस्‍यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी और आम जनता भी उपस्थित थी।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने समारोह में कहा कि जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतें आप की हैं। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने विवेक, समन्वय एवं ईमानदारी के साथ सभी ग्रामों का विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपको गांवों के विकास का जो पॉवर मिला है, उसका सही एवं उचित उपयोग करते हुए विकास करें।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी विकास के दो पहिए हैं। इन पहियों के माध्यम से ही पूरे जिले का विकास किया जाएगा। राजपूत ने कहा कि एक-एक गांव का संपूर्ण विकास हो, इसके लिए विस्तृत कार्य योजना भी तैयार की जा रही है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया। आभार उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर ने माना। कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, मध्य प्रदेश खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी, हरवंश सिंह राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह बमोरा एवं सविता सिंह राजपूत, सुशील तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह, गुलाब सिंह राजपूत, अभिषेक भार्गव, कमलेश बघेल, अभय दरे , संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश पटेरिया सहित जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021