Sagar Mayor ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, एजेंसी के अफसरों को फटकारा

sangeeta-towari-office

सागर (sagarnews.com)। Sagar Mayor संगीता तिवारी पद संभालते ही एक्शन में आ गई हैं। चार्ज लेने के बाद महापौर और Sagar Nagar Nigam परिषद के समस्त सदस्यों ने निगम कार्यालय के बाजू में निर्माणाधीन नए निगम कार्यालय भवन के कार्यो का अवलोकन किया और कार्य की गति धीमी पाये जाने पर संबंधित निर्माण एंजेसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।

महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि जिस गति के साथ काम की प्रगति होना थी वह नही हुई है, जबकि यह बहुत जरूरी कार्य है। निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, चाहे इसके लिये मशीनरी और श्रमिक बढ़ाना पडे़, वह करें, दूसरी ओर प्रतिदिन किये गये कार्य की भी निगरानी की जायेगी ताकि कार्य में गति बने रहे अन्यथा ऐसा ना करने पर संबंधित निर्माण एंजेसी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक

संगीता तिवारी ने समीक्षा बैठक में विभिन्न त्यौहारों के मद्देनजर नगर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए 9 से 20 अगस्त तक विशेष सफाई अभियान प्रारंभ करने के निर्देश दिये। अभियान के दौरान दोनों पारियों में सफाई की जायेगी। सागर को स्वच्छता रैकिंग में अच्छी रैकिंग मिलने के लिये जहॉ छोटी-छोटी कमी हो उन कमियों को ध्यान में रखते हुये अभी से ठीक किया जाये।

mayor-office

इससे पहले Sagar Mayor संगीता तिवारी ने Sagar Nagar Nigam कार्यालय पहुॅचकर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर  महापौर प्रतिनिधि एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुशील तिवारी और महापौर के परिवारजन भी उपस्थित थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021