Collector ने किया निर्माणाधीन Sagar Transport City और बस स्टैंड का निरीक्षण

sagar-transport-city

सागर (sagarnews.com)। कलेक्टर दीपक आर्य ने अमावनी में बन रही Sagar Transport City से लगी पहाड़ी पर बड़े स्तर पर पौधरोपण कर Sagar University पहाड़ी की तरह हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए। इससे सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ ध्वनि जैसे विभिन्न प्रदूषणों को कम किया जा सकेगा। वे नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला और Sagar Smart City सीईओ राहुल सिंह राजपूत के साथ ट्रांसपोर्ट नगर और भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड का निरीक्षण कर रहे थे। कलेक्‍टर Sagar Smart City के पदेन अध्‍यक्ष भी हैं।

उन्होंने अमावनी में बनाए जा रहे Sagar Transport City के निर्माण कार्य का जायजा लिया। पूरी तरह सुरक्षित कैंपस के रूप में बनाए जा रहे इस ट्रांसपोर्ट नगर की बाउंड्रीवॉल का अधिकांश काम पूरा किया जा चुका है। यहां सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इस सर्वसुविधायुक्त ट्रांसपोर्ट नगर से जल्दी ही ट्रांसपोर्टर्स को सुविधाएं मिलेंगी और बड़े वाहनों की आवाजाही से होने वाले यातायात दबाव एवं प्रदूषण से शहर को मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर श्री आर्य ने यहां बिजली और पानी से संबंधित कार्य कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि पास की पहाड़ी एवं खाली पड़े स्थलों पर नीम, करंज, शीशम, पीपल, बरगद आदि पौधे लगाकर वृहद प्लांटेशन करें और इसे भी Sagar University पहाड़ी की तरह हरा-भरा बनाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ सुंदरता भी बढ़ेगी। साथ ही ट्रकों एवं बड़े वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण जैसे अन्य प्रदूषणों को कम किया जा सकेगा।

उन्होंने भोपाल रोड पेरीफेरी बस स्टैंड पर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। अलग-अलग फेस में होने वाले इस बस स्टैंड के निर्माण में अभी टिकट काउंटर बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। फाउंडेशन कार्य पूर्ण होने के बाद पिलर्स व छत निर्माण किया जा रहा है। मैकेनिक काम्पलेक्स का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसके लिए अतिक्रमण को शीघ्र हटाकर निर्माण कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ड्रेन निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सामाजिक वानिकी की सहायक वन संरक्षक प्रतिभा शुक्ला, स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021