सागर (sagarnews.com)। बीती रात्रि सागर जिले में कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। रहली में सुनार नदी के उफान पर आने से ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में पानी भर गया। निचली बस्तियों में भी पानी भर गया। लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव Gopal Bharhav देर रात घुटने तक पानी में चल कर जलभराव वाली बस्तियों में गए और और अधिकारियों को जनता की मदद के निर्देश दिए।
लगातार हो रही बारिश से सुनार नदी उफान पर है। नदी के तट पर स्थित सूर्य मंदिर, शनि मंदिर तथा आसपास की दुकानों में पानी भरने की सूचनाएं हैं। रहली के कई निचले इलाकों में में घरों में पानी भरने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक सुनार नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया था। लगातार हो रही बारिश से नदी के आसपास स्थित खेतों में पानी भर जाने के कारण भारी नुकसान हुआ है खेतों में पानी भरने के कारण फसलें बर्बाद हो गई है।
इससे पहले Gopal Bharhav भोपाल में कैबिनेट की बैठक और मंत्रालय में विभागीय बैठक कर रात मे अपने गृह नगर गढाकोटा रवाना हुए। देर रात्रि में जब गढाकोटा के नजदीक पहुँचे तो रहली के स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि अति वर्षा के कारण रहली के वार्ड क्रमांक 5,6,8,9 एवं निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है।
भार्गव बिना देरी किये तुरंत रहली पहुँचे एवं जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। सुनार नदी में पानी का बहुत तेज बहाव था और पुराने पुल के ऊपर लगभग 20फीट पानी बह रहा था। भार्गव ने एसडीएम को मौके पर बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। नवनिर्मित अटल सेतु को भी पानी ने छू लिया। अटल सेतु का निर्माण अभी हुआ है। Gopal Bharhav ने कहा कि अगर इस बारिश का पानी यह पुल झेल जाता है तो इसकी मजबूती की गारंटी हो जाएगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021