सागर (sagarnews.com)। Sagar Collector रक्षाबंधन के अवसर पर Bal Sanjeevani Ashram पहुंचे, जहां छोटी बच्चियों से राखी बंधवाई। दीपक आर्य ने जमीन पर बच्चों के बीच में बैठकर उनसे अलग-अलग कविताएं, कहानियां एवं उनकी बातें भी सुनी।
आर्य ने जब छोटे-छोटे बच्चों से पूछा कि आप लोगों को टीवी तो नहीं चाहिए तब बच्चों ने कहा टीवी तो दो दो हैं। हमें कंप्यूटर चाहिए। तब दीपक ने तत्काल उन्हें कंप्यूटर दिलाने की बात कही। जिस पर बच्चों ने कलेक्टर को और अच्छी-अच्छी कविताएं एवं कहानियां सुनाई।
दीपक आर्य ने बताया कि आज छोटे-छोटे बच्चों के बीच में आकर घर जैसा सुकून मिला है। उनके बीच में बचपन की यादें ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि Bal Sanjeevani Ashram द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आश्रम एवं बच्चों के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे पूरा किया जाएगा।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021