Sagar Crime News दरवाजे में छेद कर कुंडी खोली और ले गए सामान, सोते रहे घरवाले

thief-walking

सागर (sagarnews.com)। Sagar Crime News केसली थाना क्षेत्र के सागौनी गांव में बदमाशों ने दो मकानों में सेंध लगाकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सागौनी गांव निवासी बडेलाल गौंड रात को परिवार के साथ खाना खाने के बाद दहलान में सो रहे थे। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश मकान में घुस गए। बदमाशों ने पीछे के दरवाजे में छेद किया और कुंडी खोल ली।

चोर अलमारी में रखीं चांदी की पायल, करधौनी, सोने की माला और नकद रुपये चोरी कर ले गए। बड़ेलाल सुबह पांच बजे उठे तो उन्होंने दरवाजे खुले देखे। परिवार के अन्य सदस्य जागे और अंदर जाकर देखा तो सामान फैला हुआ था। तब जाकर उन्‍हें चोरी का पता चला।

दूसरी घटना हरिसिंह गौंड़ के मकान में हुई। वहां भी चोरों ने दरवाजे में छेदकर कुंडी खोली और अंदर घुसे। हरिसिंह के घर से बदमाश सोने की अंगूठी, लौंग, बंगरी, पायल और नकद रुपए लेकर भागे।

खबर मिलते ही केसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वारदातस्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम में निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षक सुधांशु कुमार और रावेंद्र राजपूत ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए हैं।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021