Har Ghar Tiranga के तहत Sagar University में रंगोली प्रतियोगिता हुई

sagar-vv-rangoli

सागर (sagarnews.com)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे Har Ghar Tiranga अभियान में डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (Sagar University) के शिक्षाशास्त्र विभाग में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विषय पर रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया गया।

कई विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित थीम पर रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंद्रकांता जैन, डॉ . सुप्रभा दास, डॉ. आफरीन खान ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. धर्मेन्द सर्राफ, डॉ. बुद्ध सिंह, डॉ. अभिषेक प्रजापति, डॉ. शकीला खान, डॉ. अनूपी समैया, डॉ. रमाकान्त, कंचन चौरसिया, डॉ. शैलेश चौबे उपस्थित रहे । 13 अगस्त को ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी: पंडित रविशंकर शुक्ल’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

‘आजादी से अंत्योदय तक’ कार्यक्रम में गौर समाधि प्रांगण में डॉ. गौर एवं दिवंगत शुक्ल की समाधि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। अपराह्न 03 बजे से संगीत विभाग में एकल गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021