Self Immolation Case : बंडा थाने में आत्‍मदाह करने वाले किसान की मौत

kisan-atmdah-banda

सागर (sagarnews.com)। Self Immolation Case सागर जिले के बंडा थाने में आत्‍मदाह करने वाले किसान की शुक्रवार को भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटिया कीटनाशक डालने से किसान की पूरी फसल चौपट हो गई थी। किसान ने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से निराश किसान ने थाने में आग लगा ली थी।

मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम औरआक्रोश के हालात हैं। बेहद तनाव भरे माहौल में बमुश्किल उसका अंतिम संस्कार हुआ। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

तीन दिन पहले चौकी खेड़ा गांव के किसान शीतल रजक ने बंडा थाना परिसर में पेट्रोल छिड़क कर आत्‍मदाह (Self Immolation) कर लिया था। परिजनों और पुलिस ने किसी तरह आग बुझाई। उसे एम्बुलेंस से अस्‍पताल ले जा कर इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया गया है कि किसान शीतल रजक करीब 50 फीसदी झुलसा था। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी। इसका फुटेज सार्वजनिक हो गया है।

बताया गया है कि शीतल रजक ने बंडा में शंकर बीज भंडार से कीटनाशक खरीदा था। उसने जब कीटनाक खेत में डाला तो खरपतवार के साथ पूरी सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई। किसान ने करीब दस एकड़ में सोयाबीन बोई थी। घटिया कीटनाशक डालने के कारण उसकी फसल नष्‍ट हो गई। उसने प्रशासन से शिकायत भी कि लेकिन दुकानदार पर कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद शीतल रजक (Farmer Shital Rajak) ने 8 अगस्त को बंडा पुलिस थाने (Banda Police Station) में एक आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि उसने आवेदन पर जांच शुरू कर दी। लेकिन इसके दूसरे ही दिन परेशान किसान ने आत्मदाह Self Immolation कर लिया। उसे इलाज के लिए भोपाल में हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आज उसकी मौत हो गई।

अंतिम संस्कार के बाद रात में बैठे धरने पर विधायक

शीतल रजक (Farmer Shital Rajak) की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन और गाँववासी आक्रोशित हो गए। उन्‍होंने अंतिम संस्‍कार करने से मना कर दिया और कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी भी वहां पहुंच गए। एसडीएम प्रकाश नायक और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्‍होंने किसान के परिजनों की कलेक्टर से बात कराई। बड़ी समझाइश के बाद अंतिम संस्कार हुआ।

अंतिम संस्कार के बाद क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी (MLA Tarwar Singh Lodhi) पीड़ित को न्याय दिलाने बंडा थाने में धरने पर बैठ गए। बंंडा थाना परिसर में धीरे-धीरे कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई ।

एसडीएम प्रकाश नायक ने बताया कि पीड़ित के परिजनों को 1 लाख रुपए रेड क्रोस कोष तथा अन्‍य मदों से 25 हजार रुपए दिए हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए प्रकरण भेजा जाएगा।

शीतल का कहना था कि उसने सोयाबीन का बीज 18 हजार रुपए क्विंटल खरीदा था। वह दुकान दर के खिलाफ कार्रवाई चाहता था। ASP विक्रम सिंह ने बताया कि रजक ने अमानक कीटनाशक की शिकायत की थी। कृषि विभाग से कीटनाशक की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।

बंडा थाने की लापरवाही पर विक्रम सिंह का कहना है कि बंडा थाने ने किस तरह मामले को लिया इसकी जांच SDOP से कराने के निर्देश दिए गए हैं। जो भी सामने आएगा कार्रवाई होगी।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021