सागर (sagarnews.com)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत Har Ghar Tiranga अभियान का Sagar Mayor संगीता तिवारी द्वारा अटल पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, सुशील तिवारी, नगर निगम के पार्षद, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक सहित समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूलों व कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद थे।
महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि समस्त वार्ड पार्षदों को निर्देश दिए गए है कि उनके वार्ड के हर घर में ध्वज फहराना सुनिचित करें। Sagar Nagar Nigam कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि नगर निगम के सभी 8 वार्ड में पार्षदों एवं कर्मचारियों की मदद से हर घर को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराया गया और फहराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने कहा कि संभाग के प्रत्येक जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत के प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर पर तिरंगा ध्वज लहराने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई थी । 15 अगस्त तक समस्त जिलों में स्वतंत्रता दिवससे जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ।
कलेक्टर दीपक आर्य कहा कि Har Ghar Tiranga अभियान के तहत जिले में 5 लाख 87 हजार से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया गया है। प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं। उन्होंने समस्त जिलावासियों से अपील की कि राष्ट्रीय ध्वज को अभियान के बाद पूरे सम्मान के साथ उतार कर रखें ।
हर घर तिरंगा अभियान के शुभारंभ अवसर पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा
सागर (sagarnews.com)। हायर सेकंंडरी स्कूल मोराजी एवं जनता हायर सेकंंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया ।| 3 एम.पी. सिग्नल कम्पनी एनसीसव्व के कमान अधिकारी कर्नल आर० जनार्डन राव के निर्देशन में संस्थाओं के एनसीसी अधिकारी चीफ आफीसर एस. के सोनी एवं थर्ड आफीसर संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संस्था के एनसीसी केडिट ने बड़े उत्साह के साथ रैली आयोजित की। रैली जनता स्कूल से काली तिराहा होती हुई मोराजी स्कूल, वर्णीभवन मोराजी, चंपा बाग, केशवगंज इतवारा बाजार होती हुई मोराजी स्कूल में सम्पन्न हुई। रैली में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायरसेकेण्ट्री के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाये सम्मलित हुई। प्राचार्य अशोक जैन ने भी संबोधित किया।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021