Sagar Crime News ग्रामीणों ने ब्रह्म मुहूर्त में बिजली का तार चुरा रहे चोराें को पकड़ा

crime

सागर (sagarnews.com)। Sagar Crime News सानोधा थाना क्षेत्र के पिपरई हिलगन मार्ग पर शनिवार तड़के सुबह 3.30 बजे बिजली का तार चुराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने ग्रामीणों को मदद से पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी।

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने 4 लोगों को करीब 3.6 लाख रुपए का बिजली का तार, एक कार और एक चारपहिया वाहन बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ सानोधा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रात करीब साढ़े तीन बजे धनराज भदोरिया ग्राम कपूरिया, संतोष पिता पप्पू गोंड निवासी मकरोनिया,गोलू उर्फ कन्हैया गजराज आदिवासी निवासी ग्राम मैहर,पप्पू पिता गोवर्धन चढ़ार को हिलगन पिपरई गांव के लोगों सानौधा पुलिस की मदद से संदिग्ध हालत में पकड़ा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हिलगन पिपरई मार्ग पर लगे 10 से 12 बिजली के खंभों को क्षतिग्रस्त कर उनके तारों को काटा है।

कटी हुई तार को कार में रखकर सागर मैं छोड़ कर आया है। एक आरोपी पप्पू चढ़ार के दोनों हाथ कटे हैं और उन्हीं कटे हुए हाथों से वह कार को काफी स्पीड में चला कर चोरी की तार को ठिकाने तक पहुंचाता था।

ग्रामीणो का कहना है कि दस दिन से लगातार तार चोरी की घटना हो रही थी। जिससे ग्रामीणो ने चोरो पर नजर रखना शुरु कर दिया था। अब सानौधा थाना प्रभारी सजंय ऋषिश्वर इस तार को खेरीदने वाले कबाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।