14 से 17 अगस्त तक विद्यार्थी, स्कूली बच्चे और आम नागरिक कर सकेंगे अवलोकन
सागर (sagarnews.com)। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (Sagar University) के स्वर्ण जयन्ती सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में विभाजन विभीषिका चित्र प्रदर्शनी लगाईं गई है. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन किया।
प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि देश के विभाजन की विभीषिका को इतिहास से विस्मृत नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक घटनाओ की निष्पक्ष व्याख्या के लिए इस तरह के साक्ष्य आधारित कार्यक्रम महत्त्वपूर्ण होते हैं. इस तरह की प्रदर्शनी से जन-समुदाय में इतिहास की वैज्ञानिक समझ विकसित होती है।
इस अवसर पर प्रो डीके गुप्ता, प्रो एडी शर्मा, डॉ राकेश सोनी, प्रो पुणताम्बेकर, कुलसचिव संतोष सौहगोरा उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के समन्वयक प्रो नागेश दुबे एवं डॉ संजय शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी दिनांक 14 से 17 अगस्त तक सभी नागरिकों के लिए खुली रहेगी जहाँ वे भारत विभाजन की विभीषिका के दृश्यों का अवलोकन कर सकते हैं।
आजादी से अन्त्योदय तक कार्यक्रम का शुभारंभ
गौर प्रांगण में 13 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आज़ादी से अंत्योदय तक अभियान और पोस्टर प्रतियोगता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आज़ादी से अन्त्योदय तक अभियान के अंतर्गत डॉ. हरीसिंह गौर एवं पंडित रविशंकर शुक्ल की समाधि पर पुष्पांजलि के साथ हुई जिसमें माननीय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता जी, ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ललित मोहन जी और विश्वविद्यालय के प्रमुख शिक्षक, अधिकारी, शोधार्थी तथा विद्यार्थी मौजूद थे।
Sagar University गौर समाधि प्रांगण में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिसमें उन्होंने थीम के अनुरूप पोस्टर बनाकर अपनी कला का सुंदर नमूना प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगता का विषय ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी: पंडित रविशंकर शुक्ल’ था। प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन विधा प्रभारी डॉ. चंद्रकांता जैन, विभागाध्यक्ष, शिक्षा शास्त्र विभाग, डॉ. सुप्रभा दास, ललित कला एवं प्रदर्शन कला विभाग एवं डॉ. आफरीन खान, राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग के द्वारा किया गया।
Har Ghar Tiranga अभियान के तहत एकल गायन प्रतियोगिता संपन्न
Azadi Ka Amrit Mahotsav कार्यक्रम के परिपालन में स्वाधीनता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (Sagar University) के संगीत विभाग में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विवि के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राहुल स्वर्णकार, डॉ अवधेश तोमर, डॉ स्मृति त्रिपाठी रहे। 17 अगस्त को आयोजित समापन कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएंगे।
भारतीय सेना के जवान करेंगे कौशल प्रदर्शन
गौर प्रांगण में दिनांक 14 अगस्त को अपराह्न 4:30 बजे भारतीय सेना के जवानों द्वारा अनआर्म्ड कम्बैट स्किल प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद 05 बजे से सागर जिला प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के सहयोग से देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
Azadi Ka Amrit Mahotsav in Sagar University