सागर (sagarnews.com)। तीन बत्ती स्थित श्री सरस्वती पुस्तकालय Saraswati Wachnalay एवं वाचनालय ट्रस्ट के लगभग 120 साल के इतिहास और गतिविधियों पर आधारित लघु फिल्म का लोकार्पण शनिवार (13 अगस्त) को किया गया।
वाचनालय के स्वराज सभागार में आयोजित एक समारोह में इस लघु फिल्म का प्रसारण किया गया। इस फिल्म का निर्माण फिल्मेनिया लाईट कैमरा एक्शन फिल्म प्रोडक्शन ने किया इसके निर्देशक राहुल पांडेय हैं।
पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, डाॅ सुरेश आचार्य, ट्रस्ट के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी, डीएन चौबे, उमाकांत मिश्र, डाॅ लक्ष्मी पांडेय, जेपी पांडेय, देवेंद्र फुसकेले, पत्रकार विनोद आर्य, सुदेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लघु फिल्म में डाॅ लक्ष्मी पांडेय, शुकदेव प्रसाद तिवारी अधिवक्ता केके सिलाकारी, डाॅ. सुरेश आचार्य अधिवक्ता चतुर्भुजसिंह राजपूत, समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, डॉ मीना पिम्पलापुरे आदि के माध्यम से वाचनालय के इतिहास उसकी गतिविधियां और संस्था में आने वाली विशिष्ट हस्तियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तैयार कराई गई इस लघु फिल्म के लोकार्पण के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। उपस्थित जनसमूह ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
आजादी की लड़ाई और सरस्वती वाचनालय | Saraswati Wachnalay
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता आंदोलन में सरस्वती पुस्तकालय एव वाचनालय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गतिविधियों का बड़ा केन्द्र था। अंग्रेजो ने भी इस वाचनालय को आजादी की गतिविधियों संबंधी बडे़ केन्द्र के रूप में चिन्हित किया था। आजादी के बाद वाचनालय ने सागर की जनता को साहित्य और समाचार जगत से जुड़ने का अवसर दिया। वर्तमान में यह वाचनालय सामाजिक और साहित्यिक गतिविधियों के बडे़ केन्द्र के रूप में संचालित हो रहा है। हर माह यहांं कई आयोजन होते हैं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021