Independence Day मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे Sagar में ध्‍वजारोहण

bhpendra-iday-celebration

सागर (sagarnews.com)। Independence Day नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वतंत्रता दिवस पर Sagar में सोमवार को ध्वजारोहण करेंगे। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह गारद का निरीक्षण करेंगे। बाद में वे सीएम का जनता के नाम संबोधन का वाचन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मुख्य अतिथि पारितोषक एवं प्रषस्ति पत्र का वितरण करेंगे।

Har Ghar Tiranga Khurai में भूपेंद्र की घोषणा

भूपेन्द्र सिंह ने घोषणा की है कि खुरई क्षेत्र के सभी सत्रह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा बड़े पार्क में स्थापित की जाएंगी। 1971 के युद्ध और कारगिल युद्ध में शहीद हुए खुरई के वीर सपूतों के नाम पर दो पार्कों का नामकरण कर उनकी प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत Har Ghar Tiranga अभियान के तहत खुरई के महाकाली शेड में आयोजित देशभक्ति गीत कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उक्त घोषणा की।

अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने खुरई के सभी सत्रह स्वतंत्रता सेनानियों के नाम, सहित 1971 के युद्ध में शहीद हुए टीकाराम दांगी तथा कारगिल में शहीद हुए अरुण चौबे का उल्लेख करते हुए नमन किया। उन्होंने बुंदेलखंड के महानायक मधुकर शाह बुंदेला, रानी लक्ष्मी बाई, वीरांगना झलकारी बाई, रानी अवंती बाई का स्मरण करते हुए आजादी की लड़ाई में उनकी श्रेष्ठ भूमिका को रेखांकित किया।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021