Independence Day Sagar (sagarnews.com)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड पर ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री @bhupendrasingho ने आज #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर पीटीसी ग्राउंड, सागर में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के संदेश का वाचन किया।#IndependenceDay #IndiaAt75 #HarGharTiranga pic.twitter.com/d4u1ZtgMJj— Urban Administration & Development Department, MP (@mpurbandeptt) August 15, 2022