Indian Army भारतीय सेना के जवानों ने किया unarmed skill का प्रदर्शन

army-show

सागर (sagarnews.com)। डॉ हरीसिंह गौर विवि के गौर प्रांगण में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने अनआर्म्ड स्किल (unarmed skill) का प्रदर्शन किया। उन्होंने दुश्मनों से निपटने के लिए ऐसे कई तकनीकों और कौशल को दिखाया जिसे भारतीय सेना के जवान प्रयोग करते हैं।

अति उत्साह और जोशपूर्ण करतब को देखकर दर्शकों ने जवानों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) के समन्वयक डॉ ललित मोहन, कुलसचिव संतोष सोहगौरा, एनसीसी के विवि कोऑर्डिनेटर डॉ गौतम प्रसाद, डॉ उषा राणा, डॉ धर्मेंद्र सर्राफ, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीत वालिया, डॉ वंदना विनायक एनएससी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021