Sagar Weather जिले में अब तक औसत से अधिक Rain, बीना में सबसे ज्‍यादह बरस रहे बदरा

sagar-weather

सागर (sagarnews.com)। Sagar Weather जिले में इस साल औस्‍त से अधिक Rain रेकॉर्ड की जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार अभी तक करीब 33 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है।

कलेक्‍टर कार्यालय की भूअभिलेख शाखा से मिले आंकड़ों के अनुसार इस साल 1 जून से अब तक 66.11 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। इस साल जिले में अब तक 813.5 मिमी वर्षा हुई है जबकि पिछले साल इस अवधि में 608.7 मिमी वर्षा हुई थीं। इस साल सबसे अधिक वर्षा बीना में 1013 मिमी हुई है। अब तक सबसे कम बारिश शाहगढ़ में 541 मिमी दर्ज की गई है। पूरे जिले के आंकड़े देखें

rain-weather


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021