सागर (sagarnews.com)। Independence Day पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार (President’s Police Medal) प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार श्री नायक को 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित भोपाल के मुख्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
नायक को यह पुरस्कार हॉक फोर्स में कमान्डेन्ट रहते नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान अपनी टीम के सदस्यों का नेतृत्व करते हुये अदम्य शौर्य एवं साहस का प्रदर्शन करने पर दिया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुरस्कार देने की आधिकारिक रूप से घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि हॉक फोर्स जिला बालाघाट में पदस्थापना दौरान 9 एवं 10 जुलाई 2019 की रात्रि नक्सल दलम के सदस्यों के ग्राम पुजारीटौला जाने की सूचना मिने पर कमांडेंट तरुण नायक ने हॉक फोर्स का नेतृत्व करते हुए माओवादियों को आत्मसमर्पण की चुनौती दी।
नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया । कुछ नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। दो इनामी नक्सली पुलिस से हुई मुठभेड़ में मृत पाए गए थे।