लाखा बंजारा झील (Lakha Banjara Lake) में मोंगा बंधान गेट के लेवल पर आया जलस्तर
सागर (sagarnews.com)। Monga Bandhan पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से लाखा बंजारा झील का जल स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। झील में वर्षा जल कनेरादेव कैनाल एवं इनलेट चैम्बरों आदि से आने वाला स्वच्छ जल एकत्र होने लगा है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने मंगलवार को लाखा बंजारा झील (Lakha Banjara Lake) का निरीक्षण किया। उन्होंने मोंगा बंधान की ओर जलभराव स्तर की जानकारी ली। मोंगा बंधान में लगे स्लूज गेटों की ओर 520.50 लेवल तक जल स्तर पहुंच चुका है। उन्होंने मोंगा बंधान में लगे स्लूज गेटों को खुलवाकर इनका भी परीक्षण कराया।
योजना से दोगुना पानी पहुंचा झील में
वर्तमान में 520.50 लेवल पर जल स्तर पहुंचने पर गेटों को खोला गया है। पूर्व में किये गए निर्णयानुसार 520.50 लेवल तक अर्थात कुल क्षमता का 50 प्रतिशत ही प्रथम वर्ष में झील को भरा जाना है। स्लूज गेट खोले जाने पर देखा गया की झील से साफ पानी मोंगा बधान से बाहर निकल रहा है। जिससे पता चलता है कि झील में शुद्ध जल जमा होने लगा है। लाखा बंजारा लेक (Lakha Banjara Lake) रिजुवनेशन एंड लेक फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के सागर स्मार्ट सिटी ने इस झील का कायाकल्प किया जा रहा है।
साफ पानी भरने लगा झील में
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से झील में मिलने वाले विभिन्न छोटे-बड़े, नाले-नालियों का एवं घरों से सीधे झील में मिलने वाले सीवरेज आदि के कारण झील में अत्यधिक प्रदूषित पानी भरा हुआ था और मोंगा बधान से भी हरे रंग का प्रदूषित पानी ही बहकर खेतों आदि में पहुंचता था। लैब रिपोर्ट के अनुसार यह गंदा पानी किसी भी उपयोग हेतु उपयुक्त नहीं था। वर्तमान में इस परियोजना के तहत झील के चारों ओर पाइपलाइन बिछाकर सभी नाले-नालियों को टैप कर दिया गया है। इस कारण गंदा पानी और सीवरेज आदि को झील में मिलने से रोकते हुए सीधे मोंगा बधान से बाहर निकाला जा रहा है। मोंगा बधान से एवं इस पाइपलाईन से आने वाले पानी में स्पष्ट अंतर देखने को मिल रहा है। पूर्व में झील का हरा प्रदूषित पानी मोंगा बधान से बाहर निकलता था आज झील में एकत्र स्वच्छ पानी मोंगा बधान के स्लूज गेटों से निकल रहा है।