सागर (sagarnews.com) Waterlogging in Makronia लगातार हो रही बारिश से उपनगर मकरोनिया की विद्यापुरम काॅलोनी में जलभराव की स्थिति बन गयी। सरकारी छात्रावास में पानी भरने से नाराज दलित छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कलेक्टर दीपक आर्य ने पानी निकासी की व्यवस्था के निःर्देश दिए। इस दोरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने वहां पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा की और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई।
मकरोनिया में बिना नियम निर्माण और मनमाने तरीके से विकसित कालोनियों के कारण जरा सी बारिश में कालोनियों में पानी भरता है। मकरोनिया नगर पालिका की विद्यापुरम कालोनी स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में पानी भरने से अव्यवस्था मच गई और छात्रावास में रह रहे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां करीब 40 छात्र रहते है।
कल रात से पूरे परिसर में घुटनो घुटनो तक पानी भरा हुआ है। आज दूसरे दिन छात्रों ने आंदोलन कर घुटनो घुटनो तक भरे पानी मे खूब नारेबाजी की। एक नाले के पास बने मकान के कारण छात्रावास और कालोनी में पानी भर रहा है। जिसकी शिकायत कलेक्टर दीपक आर्य से क्षेत्र के रहवासियों ने की।
कालोनी में पानी के भराव की खबर लगते ही कलेक्टर दीपक आर्य, एसडीएम सपना त्रिपाठी और प्रसाशनिक अमला पहुचा। पूरे क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की माने तो अवैध निर्माण की वजह से पानी का निकास अवरुद्ध हुआ है। नतीजतन जलभराव की स्थिति निर्मित होने लगी है।
कलेक्टर दीपक आर्य के अनुसार जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है। जिस नाले पर मकान बना है उसकी अनुमति देने वाले अफसरों को तलब किया जा रहा है। उन पर कार्यवाई की जाएगी। इसकी जांच कराई जा रही है। उधर कलेक्टर ने छात्रावास में रह रहे छात्रों को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया है।
सुरेंद्र चौधरी ने प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर जताया आक्रोश
मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास पहुँचकर छात्रों तथा कॉलोनीवासियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा प्रशासनिक लापरवाही उजागर होने पर मौके पर उपस्थित प्रशानिक अधिकारियों से तीखा आक्रोश जताया।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही छात्रावास और कॉलोनी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि छात्रावास और कॉलोनी में सार्वजनिक नाले का पानी भरने की विधिवत सूचना छात्रावास अधीक्षक व कॉलोनी वासियों के द्वारा मकरोनिया नगर पालिका और आदिम जाति कल्याण विभाग को देने के वावजूद भी कोई कार्यवाही न होने के परिणाम स्वरूप जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हैं जिसकी जबाबदेही से मकरोनिया नगर पालिका व आदिम जाति कल्याण विभाग बच नह सकता हैं।
चौधरी ने चेतावनी दी कि विद्यापुरम कालोनी से नाले के पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था तथा जलभराव के लिए जिम्मदारों पर भी कार्रवाई की जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करने पर बाध्य होगी।