सागर (sagarnews.com)। Azadi Ke Amrut Mahotsav के गौरवशाली 75 वर्ष के उपलक्ष्य में केंद्रीय संचार व्योरो (सीबीसी) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित एक विशाल तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का आयोजन किया गया। 19 एवं 20 अगस्त को उत्कृष्ट विद्यालय सागर में इसके अंतर्गत एक प्रदर्शनी उत्कृष्ट विद्यालय सागर में 19 एवं 20 अगस्त को आयोजित की जाएगा।
कार्यक्रम में महापौर संगीता सुशील तिवारी एवं समाज सेविका कविता लारिया भी उपस्थित रही। साथ मे प्रिंसिपल आरके वैद्य, मनीष कुमार नेमा लाइब्रेरियन, एसएन पाण्डेय, अनुराग चतुर्वेदी, आशुतोष परासर, बीजू थॉमस, अभिषेक रावत, राकेश तिवारी एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय के सभी सदस्य गण मौजूद रहे।