सागर (sagarnews.com)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित DLed प्रथम और द्वितीय वर्ष (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे के मध्य संचालित होगी। परीक्षा में लगभग 61 हजार 27 छात्र और छात्राएँ शामिल हो रहे हैं। परीक्षा संचालन के लिए प्रदेश में 174 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
DLed प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा कार्यक्रम जारी
