नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि Sewadal Sagar ने किया स्मरण

sewadal-sabha

सागर (sagarnews.com)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस सेवादल (Sewadal Sagar) ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर स्वतंत्रता में उनके योगदान को याद किया। प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने सुभाष चंद बोस को स्मरण करते हुये कहा कि नेताजी का नारा था इत्तहाद, एकता, ऐतमाद, विश्वास और बलिदान।

भारत को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया था और मुझे गर्व है कि मैं उस दल का छोटा सा कार्यकर्ता हूं जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी रहे हैं।

प्रदेश महासचिव सुरेंद्र चोबे ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई, हम उन्हें याद करते हैं,सारे युवाओं से आह्वान करते हैं कि वे नेताजी के बताए कदम पर चले। नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी जय जयकार के गगनचुंबी नारे लगाये गये।

कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, प्रदीप गुप्ता,पार्षद रिचा सिंह,नितिन पचौरी, संजय व्यास, अंकुर यादव, महेश अहिरवार, आबिद खान, लल्ला यादव, रवि जैन आदि उपस्थित रहे।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021