सागर (sagarnews.com)। CBC Photo Exhibiton आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrut Mahotsav) के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा केंद्रीय संचार ब्यूरो की दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में किया गया। इसका शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर सीबीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री समीर वर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस अवसर परसांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अमृत म्होत्स्व पीआर देश की आजादी की संघर्ष गाथा को आमजन और नई पीढ़ी को अवगत कराने का सराहनीय कार्य किया है। आज इस प्रदर्शनी को देखकर लगा कि आज भी हम आजादी के अनछुए पक्षों से दूर है। इस प्रदर्शनी को सभी लोग देखे और उनसे प्रेरणा ले।
योगाचार्य भगत सिंह, वीनू राणा, संस्था के प्राचार्य श्री आरके वैध, मनीष नेमा, अनुराग चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के अजय उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।