प्रकरणों के निराकरण में summons warrant तामीली की अहम भूमिका

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। Summons warrant पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर तथा जिले के समस्त थानों में पदस्थ समंस वारंट मुंशी की पुलिस कंट्रोल रूम सागर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एडीपीओ अमित कुमार जैन, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ अनिल अहिरवार और शिवलाल चौधरी तथा समस्त कोर्ट मोहर्रिर एवं थानों के समंस वारंट मुंशी उपस्थित हुए।माननीय न्यायालय में आपराधिक प्रकरणों के विचारण में समंस एवं वारंट की तामीली के संबंध में कोर्ट मोहर्रिर को अवगत कराया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय से जारी होने वाले समस्त समंस एवं वारंट की तामीली सुनिश्चित की जावे ताकि आपराधिक प्रकरणों का निराकरण शीघ्र हो सके। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने दोषसिद्ध अपराधियों के फिंगर प्रिंट लेने के बारे में पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021