Journalist Honored पत्रकार पंकज सोनी का वृक्ष भेंट कर सम्मान

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। Journalist Honored दिगंबर जैन गौराबाई मंदिर कमेटी के सदस्यों पदाधिकारियों ने विचार संस्था की ओर से पत्रकार पंकज सोनी काे पवित्र दिव्य कल्पवृक्ष व सिंदूर का पौधा भेंटकर सम्मान किया।

पंकज सोनी सागर की एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनकी पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगन हर दिन देखी जाती है, हर पल देखी जाती है। साइकिल चलाओ- पर्यावरण बचाओ अभियान हो, सफाई अभियान हो या वृक्षारोपण करना हो, हर जगह आप सक्रिय रूप से नजर आते हैं। पंकज सोनी सामाजिक सरोकारों के मुद्दे, जनहित के मुद्दे, अपनी ईमानदार कलम से उठाते रहते हैं।

पर्यावरण और चिकित्सकीय उपयोग के साथ ही प्राचीन भारतीय संस्कृति मे यह मत है कि कल्पवृक्ष स्वर्गलोक का एक वृक्ष है। मान्यता यह भी है कि इस वृक्ष के नीचे बैठकर व्यक्ति जो भी सु-इच्छा करता है, वह पूर्ण हो जाती है, क्योंकि इस वृक्ष में अपार सकारात्मक ऊर्जा होती है। दिसम्बर से अप्रैल तक पतझड रहता है। पत्ते गिर जाते हैं। बाद मे पत्ते पुनः उग आते हैं। पानी कम डालने से यह स्वस्थ रहता है। प्राचीन भारत में सिंदूर-वृक्ष से ही प्राप्त सिंदूर का इस्तेमाल होता रहा है। कालांतर में रसायन युक्त सिंदूर बाजार में आ गया । वृक्ष के माध्यम से ही प्राप्त यही असली सिंदूर है।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021