Flood in Sagar District सीएम शिवराज सिंह ने बीना और कुरवाई में बाढ़ प्रभावित किसानों को किया आश्‍वस्‍त

flood-sagar-cm-shivraj

सागर (sagarnews.com)। Flood in Sagar District मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के बाद जिन खेतों, घरों में पानी घुसा, फसलें बर्बाद हुई तथा कच्चे घरों और सामान का नुकसान हुआ है, उन्हें राहत राशि दिलवाई जाएगी। बाढ़ का पानी जैसे ही उतरेगा, उसके तत्काल बाद हुए नुकसान का सर्वे करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री बीना रिफाइनरी हेलीपैड पर पहुंचने के बाद विदिशा जिले के कुरवाई स्थित बाढ़ आपदा केंद्र में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने बाढ़ प्रभावितों से कहा कि जिनके घर गिर गए हैं, उनके घर के निर्माण के लिए भी राशि दिलाई जाएगी। जिनके घर – गृहस्थी का सामान बह गया तथा अनाज का नुकसान हुआ है,उन्हें भी पूरी मदद दिलाई जाएगी ।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वे चिंता न करें बाढ़ पीड़ितों को संकट के पार निकालकर उनकी हर संभव मदद की जाएगी ।श्री चौहान ने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे होगा। सर्वे की सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करवाई जाएगी। किसी को आपत्ति होने पर उसकी सुनवाई भी होगी।

चौहान ने कहा कि आपदा में कोई मतभेद या भेदभाव नहीं होना चाहिए। सभी को मिलकर विषम परिस्थिति का सामना करना चाहिए। श्री चौहान ने युवा मोर्चा, सामाजिक संस्थाओ और जनप्रतिनिधियों का सहयोग देने के लिए आभार भी माना।

इस अवसर पर सागर के सांसद श्री राज बहादुर सिंह विधायक सर्वश्री महेश राय और कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे,पूर्व विधायक श्री वीर सिंह पवार, सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनुराग, सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, श्री गौरव सिरोठिया, अनुविभागीय अधिकारी बीना श्री शैलेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी कुरवाई श्रीमती अंजलि शाह, तहसीलदार श्री सतीश वर्मा, तथा जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कुरवाई वासियों से कहा कि आप लोग यहां निश्चिंत होकर रहे । मुख्यमंत्री आपके साथ खड़ा है, हर संभव मदद की जाएगी । उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ राहत केंद्र में आवश्यक समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं प्रभावितों को भोजन, चाय-नाश्ता, पेयजल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि इसके बाद जब आप घर पहुंचेंगे तब भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कुरवाई में वार्ड क्रमांक 3, पटेल ढाबा, बिजली ऑफिस व अन्य स्थानों का जायजा लिया एवं वहां रह रहे बाढ़ पीड़ितों को सांत्वना दी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कुरवाई के बाद बीना रिफायनरी हेलीपैड पहुंचे, जहां से वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021