MLB CM Rise School बनाने का विरोध, छात्रों के लिए बनेगा दूसरा स्कूल

cm-rise-school-sagar

सागर (sagarnews.com)। MLB CM Rise School एमएलबी स्कूल को सीएम राइस बनाने कर दबी जुबान से विरोध शुरू हो गया है। सीएम राइस स्‍कूल बनने से एमएलबी स्कूल को-ऐड कर दिया जाएगा और छात्र-छात्राएं दोनों अध्ययन करेंगे। एमएलबी स्‍कूल अभी गर्ल्‍स स्‍कूल है इसलिए मांग की जा रही है कि इसे सीएम राइस स्‍कूल के रूप में भी गर्ल्‍स स्‍कूल ही रखा जाए।

विधायक शैलेंद्र जैन भोपाल में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मिले और उन्‍हें शहर के अभिभावकों की भावनाओं से अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि एमएलबी स्कूल में बड़ी संख्या में छात्राएं अध्ययन करती हैं और वहां प्रवेश के बाद बच्चियों के अभिभावक निश्चिंत महसूस करते हैं। सीएम राइस के लिए चयन होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह निश्चिंतता नहीं रहेगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधायक जैन को आश्वस्त किया कि एमएलबी स्कूल गर्ल्‍स स्‍कूल ही रहेगा और अभी जिन बच्चों ने प्रवेश लिया है उनके लिए 2 वर्ष में नया स्कूल विकसित किया जाएगा। इस तरह सागर में 2 सीएम राइस स्कूल हो जाएंगे। एमएलबी स्कूल कन्या विद्यालय के रूप में विकसित होगा तथा दूसरा सीएम राइस स्कूल सामान्‍य ढंग से चलेगा।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021