सागर (sagarnews.com)। Crime News Sagar सागर पुलिस ने 15 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन के लुटेरों को देवास के पास से पकड़ा है। आरोपी देवरी और गौरझामर के बीच में 25, 26 अगस्त की दरमियानी रात मोबाइल से भरे कंटेनर को लूट कर फरार हो गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से एम आई कंपनी के करीब 15 करोड रुपए कीमत के मोबाइल फोन को कंटेनर में रखकर पश्चिम बंगाल निवासी मिथुन डे गुड़गांव की ओर जा रहा था, तभी गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात आरोपियों ने देवरी गौरझामर के बीच कंटेनर रोका और कंटेनर में भरे मोबाइल दूसरे ट्रक में भरकर कंटेनर चालक मिथुन दे को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए।
आरोपियों ने मिथुन डेको नरसिंहपुर के पास छोड़ दिया और वहां से भाग गए। मिथुन डे ने इसकी सूचना मोबाइल कंपनी के अधिकारियों को दी जिसके बाद मोबाइल कंपनी के अधिकारियों ने सागर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने सागर जिले सहित प्रदेश भर में नाकेबंदी की जिसके बाद शुक्रवार को चेकिंग के दौरान शिप्रा थाना क्षेत्र में मोबाइल से भरे ट्रक को पकड़ लिया। आरोपी मौके से भाग निकले पुलिस ने मोबाइल से भरे ट्रक को गौरझामर थाने में लाकर सुरक्षित रख लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।