सागर (sagarnews.com)। RTO Vehicle Check आरटीओ ने शहरी क्षेत्र में संचालित स्कूल वाहनों की जांच की। इस दौरान 40 स्कूल वाहनों को चैक किया गया। 9 स्कूल वाहन में चालक बिना लायसेंस एवं निर्धारित गणवेश में नहीं मिले।
एक स्कूल वाहन में मौके पर दस्तावेज नहीं मिलने एवं अन्य कमियां पाए जाने पर जब्त कर लिया गया। वाहनों से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् कुल 16500 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम ने समस्त स्कूल बस संचालकों को हिदायत दी कि वे स्कूल बसों का परिचालन उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप ही करें। वाहन में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टिम स्पीड गर्वनर वाहन की कंडीशन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, मोटरयानकर भुगतान प्रमाण, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, चालक का लायसेंस रखें और एवं निर्धारित गणवेश पहनकर वाहन चलाएं। वाहन में क्षमता के अनुसार ही छात्र छात्राओं को बैठाएं।