सागर (sagarnews.com)। Rain in Sagar अतिवृष्टि के कारण बीना विधानसभा में अनेक ग्रामों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी जिससे फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह एवं बीना विधायक महेश राय बीना अनुभाग के ग्राम सिरचौपी, लखार,बेसरा एवं ढाना पहुंचे।
उन्होंने उक्त ग्रामों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम,तहसीलदार,आर.आई. एवं पटवारियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदाय किए गए निर्देशों के अनुरूप फसल नुकसान के सर्वे के निर्देश प्रदान किए ।इस अवसर पर अमर प्रताप सिंह,जनपद उपाध्यक्ष, लोकेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष, कल्याण सिंह,बदन सिंह बेसरा, दिनेश अवस्थी, हेमंत सिंह,सरपंच लखार, राजा भाई सिरचोपी,राम गोपाल सिरचौपी, राजा भाई ढुरूवा, शैलेंद्र सिंह, एसडीएम बीना, संजय वर्मा,तहसीलदार बीना सहित भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।