Sagar News जब स्‍वयं ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे मंत्री

minister driving a tractor

सागर (sagarnews.com)।Sagar News सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं जिनकी देखरेख आप का काम है क्योंकि सुर्खी विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति गोविंद सिंह राजपूत है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने ग्राम तोड़ा तरफदार तथा ढकरइ में आयोजित लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में कही।

राजपूत ने कहा कि सुर्खी क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं पैसे लाने का काम मेरा है इन विकास कार्यों को व्यवस्थित और गुणवत्ता से कराने की जवाबदारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी की है क्योंकि यह कार्य उन्हीं के लिए किए जा रहे हैं इसलिए आप सब की जिम्मेदारी बनती है कि आपके क्षेत्र में कार्य सर्वश्रेष्ठ हो।

20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

राजपूत ने ग्राम ढकरई तथा ग्राम तोड़ा तरफदार में 20करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण  किया ग्राम ढकरई में सीमेंट कंक्रीट रोड, पंचायत भवन तथा ग्राम तोड़ा तरफदार में सीमेंट कंक्रीट रोड का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात दी इससे पहले 15 करोड़ 90 लाख के विकास कार्य इस क्षेत्र में चल रहे हैं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  क्षेत्रवासियों  ने विकास कार्यों की सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।

मंत्री ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सभा स्थल

गोविंद सिंह राजपूत ग्राम तोड़ा तरफदार में आयोजित सभा में स्वयं  ट्रैक्टर चला  कर सभा स्थल पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री का भव्य स्वागत किया। तोड़ा तरफदार तथा ठाकरे के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली! राजपूत ने सभी युवाओं काे भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021