सागर (sagarnews.com)। सर्व समाज ने बंडा में घटित घटना को राजनीतिक रंग देकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले संगठन एवं लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर Sagar Collector को ज्ञापन सौंपा!
ज्ञापन में कहा गया है कि बंडा तहसील के अंतर्गत दिनांक 12 अगस्त 2022 को एक बालिका के साथ जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है शासन द्वारा घटना घटित करने वाले व्यक्ति/अपराधी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख बंद कर दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी के विरुद्ध अति शीघ्र कार्यवाही की जा चुकी है। हम संपूर्ण समाज पीड़िता एवं पीड़ित परिवार के साथ हैं। उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कुछ स्वार्थी लोग राजनीतिक लाभ के लिए उक्त दुर्घटना को समाज के सामने इस रूप में रखना चाहते हैं कि हम इनके हितेषी हैं।
ज्ञापन के अनुसार कुछ स्वार्थी लोग इस घटना को राजनैतिक और जातिगत रंग देकर समाज में वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं। ऐसे संगठनों और व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जाना समाज हित मे नितांत आवश्यक है। ऐसे स्वार्थी लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए पीड़िता के हितेषी बन रहे हैं। लेकिन पीड़ित परिवार के साथ पूरा समाज साथ है। प्रत्येक व्यक्ति इस घटना का विरोध कर रहा है तथा पीड़ित परिवार के साथ हैं। सर्व समाज का शासन से अनुरोध है कि ऐसे स्वार्थी व्यक्ति एवं संगठनों जो समाज मे विद्वेषपूर्ण वातावरण पैदा कर रहे है इन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।