चार चौकीदारों की हत्या करने वाला Serial killer भोपाल में गिरफ्तार

serial-killer-arrest

सागर (sagarnews.com)। मध्य प्रदेश में चौकीदारों की जान को खतरा बने Serial killer को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। सागर में सिर्फ तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या की। इसके बाद भोपाल जाकर एक और चौकीदार की जान ली। सोते हुए लोगो को मारने वाला 19 साल का किलर भोपाल में हत्या करने के कुछ घंटो में ही पकड़ा गया।

सागर जोन के आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक ने मीडिया के सामने पूरी घटना का खुलासा किया। पुलिस ने तीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी फिल्म KGF की तर्ज पर रॉकी बनकर मशहूर होना चाहता था।

सागर में पिछला हफ्ता दहशत में गुजरा। एक अज्ञात  युवक लगातार अंधे कत्ल को अंजाम दे रहा था। उसने सिर्फ चौकीदारों की हत्या करके चौकीदारों पर संकट खड़ा कर दिया। सिविल लाईन थाना क्षेत्र के आर्ट एन्ड कामर्स कालेज में चौकीदारी करते समय शंभू दयाल दुबे की हत्या हुआ। सुबह कालेज के अन्य चौकीदार जगदीश रैकवार ने फोन करके परिजनो को सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोते समय मेरे पिता के सिर पर बड़ा सा पत्थर पटककर उनकी हत्या कर दी है।

शहर में 27-28 अगस्त की रात्रि में थाना केन्ट में भैसा बायपास पर स्थित एक ट्रक बाडी रिपेयरिंग की गैरिज में हुई चौकीदार कल्याण सिंह लोधी की हत्या तथा झांसी बस स्टैण्ड स्थित ग्रीन होटल में सो रहे चौकीदार के साथ मारपीट की गई। इसके बाद 30-31 अगस्‍त मोतीनगर थाना क्षेत्र में भोपाल रोड पर रतोना ग्राम सतपाल पेट्रोलपंप के सामने एक निर्माणाधीन मकान के अंदर सो रहे चौकीदार  मंगल अहिरवार की हत्या की वारदात सामने आई।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest Sagar News from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2021