बनी बनाई सड़कों को फिर खोद रही Sagar Smart City की एजेंसियां

smart-city

सागर (sagarnews.com)। Sagar Smart City बारिश में सागर शहर की सड़कों के गड्ढे और खुदाई से शहरवासी परेशान हैं। सिविल लाइन, जिला पंचायत चौराहा सहित अन्य सड़कों पर काम के चलते हफ्ते भर से सड़को को खोद कर रखा गया है। जहां जगह जगह निर्माण कार्य के चलते सड़क को बंद कर वहां काम किया जा रहा है। बारिश के कारण गड्ढों से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Sagar Smart City के तहत सिविल लाइन से तिली तिराहे तक सड़क बनाई गई है, लेेकिन इस सड़क पर अभी भी काम जारी है। वही राहगीरों का कहना है कि कालीचरण चौराहे पर करीब सप्ताहभर से काम चल रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। खासकर रात के समय निर्माण कार्य चलने से हादसे की आशंका बनी रहती है। जिला पंचायत चौराहे पर भी आधे रहते पर निर्माण कार्य के चलते रास्ते को बंद कर दिया है। इससे एक साइड से ही आवागमन हैै।

Sagar Smart City के बारे में और जानें

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021