सागर (sagarnews.com)। राहतगढ़ थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी के पास रविवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर है, उसे जिला अस्पताल में भेजा गया है। कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। उसे पुलिस ने आगे जाकर पकड़ लिया।
कार सवार परिवार हरदा से कानपुर रामनवमीं पूजा के लिए जा रहा था, तभी बेरखेड़ी के पास सुबह 11 बजे सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुरखी थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि हरदा से कानपुर जा रहे शुक्ला परिवार की कार को राहतगढ़ चौकी बेरखेड़ी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में सवार मोहित शुक्ला, दक्षा उर्फ श्रद्धा शुक्ला और लावण्या शुक्ला व मान्या शुक्ला की मौत हो गई। मोहित व दक्षा पति पत्नी है। उनकी 11 वर्षीय लावण्या व 6 वर्षीय मान्या शुक्ला बेटी हैं। कार को पंकज शुक्ला चल रहे थे। पंकज की स्थिति नाजुक है। उन्हें गंभीर हालत में मकरोनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह परिवार रामनवमी पूजा के लिए कानपुर जा रहा था।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021