Sagar News: कार्यक्रम रद्द होने से अक्रोशित कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

congresss-gyapan

सागर (sagarnews.com)। Sagar News गांधी जयंती पर होने वाले शासकीय कार्यक्रमों और मकरोनिया में अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन बिना सूचना रद्द करने से गुस्साए कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर जिम्‍मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्यपाल महोदय के आदेशनुसार गांधी जयंती पर प्रदेश में आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से प्रशासन को जिला स्तर पर अस्पृश्यता निवारण शिविरों का आयोजन करना है।

जिला कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सागर ने 02 अक्टूबर को संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया सागर में अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन विधायक नरयावली के आतिथ्य में रखा था किंतु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों को जब पता चला कि कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। कार्यक्रम निरस्त होने का कारण बताया गया है कि संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया जिला सागर के भवन को प्रशासनिक अधिकारियों ने सत्तारूढ़ दल के लोगों के कहने पर अन्य कार्यक्रम हेतु पहले ही दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त मंगल भवन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा निर्मित है जिसके संचालन हेतु शासन द्वारा बनाई समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष तथा आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सागर सदस्य सचिव है जिनके द्वारा उक्त भवन का आवंटन किया जाता है किंतु नियम निर्देशों के विपरीत मंगल भवन का आवंटन किया जा रहा है जो जांच का विषय हैं।

चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की जयंती पर प्रति वर्ष शासन के निर्देशानुसार सागर जिले में होने वाले कार्यक्रम को शासन द्वारा धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है किंतु जिला प्रशासन ने पूर्व से ही कार्यक्रम की तैयारी नहीं की गई और एक सोची समझी साजिश के तहत कार्यक्रम निरस्त किये जाने भाजपा सरकार का राष्ट्र विरोधी चहरा उजागर हुआ है।

कार्यक्रम में राकेश राय, मुकुल पुरोहित, शरद पुरोहित, सिंटू कटारे, देवेन्द्र कुर्मी, अशरफ खान, मुन्ना विश्वकर्मा,राहुल चौबे,रवि उमाहिया, ब्रजेन्द्र नगरिया, कमल जैन, आर.आर पारासर, शरद राजा सेन, मुकेश खटीक, बलराम साहू, अबरार सौदागर, राजा बुन्देला, एड. वीरेन्द्र चौधरी,जैद खान,शिवा ठाकुर, अंकुर यादव, गोपाल तिवारी, जयदीप तिवारी, रोहित वर्मा, धीरज खरे, एड. अम्बुज चौहान,आंनद अहिरवार, कमलेश नायक, सन्ना भाईजान, एके दुबे, कमल रैकवार, मोतीलाल पटेल, गुड्डू रैकवार, एड कमलेश नायक, सुदीप पटेरिया, देवराज तिवारी, अजीत सिंह, समीर मकरानी, संदीप चौधरी, अक्षत कोठारी, आसिफ खान, एहतिशाम अंसारी, अफजल खान आदि मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021