सागर (sagarnews.com)। Sagar News मोती नगर थाना क्षेत्र के बमोरी रेंगुआ रेलवे फाटक पर रविवार शाम तीन युवक हीराकुंड एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिनमें से 2 की तो मौके पर मौत हो गई। तीसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक रेलवे फाटक पर चहल कदमी कर रहे थे तभी ट्रेन आने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तीनों मृतक स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अमृतसर से विशाखापट्टनम जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस शाम करीब साढ़े सात बजे कटनी की ओर जा रही थी। यह ट्रेन तीसरी रेल लाइन पर थी। तभी तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान मालथौन थाना क्षेत्र के ढल्ली गांव निवासी 26 वर्षीय धर्मेंद्र पिता निर्भय सिंह यादव व जैसीनगर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी 30 वर्षीय संजू पिता मनमोहन घोषी के रूप में हुई।
एक युवक मोतीनगर थाना क्षेत्र के बदौना गांव निवासी 28 वर्षीय पप्पू पिता राजकुमार यादव गंभीर रूप से पड़ा मिला। घायल पप्पू यादव को जिला अस्पताल भेजा गया, रास्ते में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद दो लोगों के शव के टुकड़े करीब आधा किमी दूर तक जगह-जगह पड़े थे। लोगों के मुताबिक यह तीनों लोग हाल में मोतीनगर थाना क्षेत्र के पीतल फैक्ट्री कालोनी में रहते हैं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021