Sagar News अपमानित करने वाले पटवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने थाने पहुंचा जनपद सदस्य

sagar-news-thumbnail

सागर (sagarnews.com)। Sagar News जनपद सदस्य की पीठ पर पैर रखकर फोटो लेने वाले पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर जनपद सदस्य एवं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जनपद सदस्य भानगढ़ थाने भी पहुंचा। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। विधायक महेश राय ने पटवारी को बर्खास्त करने की मांग की।

जनपद के वार्ड क्रमांक पांच के सदस्य क्षमाधर पटैल, कल्याण सिंह व जनपद उपाध्यक्ष अमरप्रताप सिंह ठाकुर सहित अन्य लोग एसडीएम शैलेंद्र सिंह के पास पहुंचे। उन्‍होंने लिखित आवेदन देकर एसडीएम को घटना से अवगत कराया और जिम्मेदार पटवारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि एसडीएम के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने पटवारी को पहले ही निलंबित कर दिया है।

इसके बाद सभी एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के पास पहुंचे और पटवारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने को कहा। एसडीओपी ने उन्हें पुलिस थाने में आवेदन देने के लिए कहा।

जनपद सदस्य क्षमाधर पटैल ने भानगढ़ थाना प्रभारी लखन सिंह डाबर को आवेदन दिया। जिसमें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए पटवारी विनोद अहिरवार के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी का कहना है कि फोटो खींचने वाला घटनाक्रम वीरसावरकर वार्ड बीना थाना क्षेत्र का है। इसलिए केस डायरी बीना थाने भेजी जाएगी। फिलहाल मामला जांच में लिया गया है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021