Sagar Nagar Nigam परिषद की बैठक में नगर विकास के विभिन्न मसलों पर चर्चा, कई अहम फैसले

nigam-parishad

सागर (sagarnews.com)। Sagar Nagar Nigam परिषद के साधारण सम्मिलन में नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता हुई बैठक में महापौर संगीता डॉ.सुषील तिवारी, विधायक शैलेन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि डॉ. सुषील तिवारी, निगमायुक्त चंद्रषेखर शुक्ला एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित थे।

बैठक में टाटा कंपनी द्वारा शहर में किये जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान टाटा कंपनी के अधिकारियों ने परिषद को जानकारी दी कि जनवरी 2023 से 6 जोन के वार्डो में पेयजल की सप्लाई कर दी जायेगी। सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ.सुषील तिवारी ने कहा कि परिषद में चर्चा होने के उपरांत मैं सभी पार्षदों की पीढ़ा को देख रहा हूॅ, उनकी यह पीढ़ा बाजिब है, जनता इनके जबाब से संतुष्ट नहीं है अगर दिसंबर तक काम पूर्ण ना किया जाय तो इनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए।

निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि जिन पार्षदों के वार्ड में पाईपलाईन नहीं डाली गई वे महापौर को लिखकर दें जिससे पाईप लाईन जोड़ी जा सकें। टाटा कंपनी के अधिकारी लिखित में दें कि दिसंबर 2022 तक कितने जोनों का कार्य पूर्ण कर करके देंगे। सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कार्याे के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें पार्षदों ने अपने-अपने सुझाव दिये।

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सीवर लाईन के कार्यो में कई विसंगतियॉं है। इसलिये दिसंबर तक सीवर प्रोजेक्ट का कार्य करने का आश्‍वासन लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारियों द्वारा लिखित में दिया जाय। निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने निर्देष दिये कि कंपनी अधिकारी लिखित में पत्र दें। चर्चा में पार्षद पं.विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, शैलेष केशरवानी, धर्मेन्द्र खटीक, शैलेन्द्र ठाकुर, याकृति जड़िया, बाबूसिंह यादव (बब्बू), मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, सुलेख राय, देवेन्द्र अहिरवार ने भाग लिया।

सीवर परियोजना अंतर्गत निगम अंषदान की राशि 30 करोड़ की शासन से मांग अनुदान के रूप में करने हेतु निर्णय लिया गया कि कार्यो को पूर्ण करने हेत शासन से अनुदान की मांग की जावे एवं कार्यो में तेजी लाने हेतु कनेक्‍शन शुल्क की राषि 3000 रुपए प्रति कनेक्‍शन लिये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि यह राषि उपभोक्ताओं से किष्तों में लेने हेतु महापौर, विधायक एवं निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त एवं पार्षद एक साथ चर्चा कर निर्णय लेंगे।

लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग सर्विस प्रा.लि.कोल्हापुर ठेकेदार सीवरेज योजना की एस.डी.की राषि 10,58,10,108/- की मांग की गई इस संबंध में पी.एम.सी.एजिस इंडिया के अभिमत अनुसार तथा विभागीय तकनीकी अधिकारियों की टीप अनुसार सामान राषि की बैंक गारंटी ली जाकर एस.डी.राषि की वापिसी की स्वीकृति महापौर परिषद के प्रस्ताव की पुष्टि की गई।

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा शौचालयों के साथ निर्मित दुकानों के अंतरण के लिये तृतीय ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें कृष्णगंज दुकान क्रमांक 3 प्रथम तल की उच्चतम आफर की स्वीकृति तथा शेष दुकानों के लिये प्रतिस्पर्धा का अभाव होने से पुनः निविदा जारी करने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा किये गये निर्णय की पुष्टि की गई।

डी.डी.काम्पलेक्स की शेष दुकानों के लिये चतुर्थ निविदा आमंत्रण में 10 आफर में से समिति के प्रतिवेदन अनुसार भूतल पर दुकान क्रमांक 8 को निरस्त करते हुये भूतल पर 9 दुकानों हेतु प्राप्त उच्चतम आफर की स्वीकृति हेतु महापौर परिषद के निर्णय की पुष्टि की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत क्रास सब्सिडी एकत्रित करने हेतु मेनपानी स्थल के पास 30 प्रतिषत प्रस्तावों की स्वीकृति की अनुषंसा महापौर परिषद द्वारा की गई। जिसकी परिषद द्वारा पुष्टि की गई। मुख्यमंत्री जी की घोषणा अंतर्गत होने वाले कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु पूर्व स्वीकृत दरों पर डी.पी.आर.तैयार कराये जाने की महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गइर्, जिसकी परिषद द्वारा पुष्टि की गई।

स्मार्ट सिटी सागर द्वारा विभिन्न 9 स्थानों पर महिला सुविधा गृह के साथ-साथ दुकानों का निर्माण किया गया, म.प्र.नगर पालिक निगम अंचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 अनुसार गठित समिति द्वारा 9 दुकानों का आरक्षण कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार दुकानों की आफसेट कीमतो का निर्धारण किया गया जिसकी स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा दी गई। परिषद द्वारा पुष्टि की गई।

स्टेडियम दीवाल से लगी रिक्त दुकान क्रमांक 44 एवं 46 जो कि अनु.जाति एवं जनजाति के वर्ग के लिये आरक्षित है जिसकी तकनीकी शाखा के इंजीनियर द्वारा कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार दोनों दुकानों की आफसेट कीमत रू. 7,13,067 निर्धारित की गई जिसकी स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई। इसकी परिषद तथा महापौर परिषद कार्यवृत की पुष्टि गई।

बैठक में सागर सांसद राजबहादुरसिंह के भाई जितेन्द्र सिंह (बबलू) एवं नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रभूदयाल बिल्थरिया के आकस्मिक निधन होने परिषद द्वारा पर दो मिनिट का मौन धारण कर उन्हें श्रंद्वाजलि दी गई।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021