सागर (sagarnews.com)। Sagar News BMC अस्पताल रोड पर कई महीनों से निर्माणाधीन और खतरनाक तरीके से खुले पड़े एक नाले में गिरने से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के एक द्वितीय वर्ष का छात्र बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने बीएमसी के स्टाफ को सूचना देकर उसे किसी तरह बाहर निकलवाया। उसके सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार बीएमसी द्वितीय वर्ष का छात्र राजेश मीणा रात्रि में पढ़ाई के दौरान भूख लगने पर बस स्टैंड जा रहा था। रास्ते में अंधेरे की वजह से बाइक सहित नाले में गिर गया। बाइक तो सीधे नाले में जा गिरी, लेकिन राजेश मीणा लोहे के सरियों केबीच में फंस गया। लोहे के सरियों के बीच गिरने से उसके पेट में लंबा घाव हो गया, बाद में इलाज के दौरान उसे करीब 25 टांके लगाए गए। उसके सिर में भी काफी चोटें आई और वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था।
इस बीच रेलवे स्टेशन से ऑटो में तिली की ओर जा रहे विनोद नाम के एक राहगीर ने नाले के अंदर लाइट जलती देखी तो उसने आटो रुकवा लिया। राहगीर ने अपने मित्र एवं बीएमसी के सफाई प्रभारी को रात तीन बजे फोन करके घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही बीएमसी में ड्यूटी पर मौजूद 10-12 कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे मीणा को बाहर निकाला। हादसे में डाक्टर के सीधे हाथ की उंगली कट कर तेज नाले में बह गई। डाक्टर की हालात स्थिर है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021