Agniveer Recruitment in Sagar: भारी बारिश के बावजूद कम नहीं हुआ युवाओं का जोश

agneeveer-recruitment

रैली में ग्वालियर के 4976 ,निवाड़ी के 1176 कुल 6212 प्रतिभागी भाग लेंगे

सागर (sagarnews.com)। Agniveer Recruitment in Sagar: भारी वर्षा के बावजूद अग्निवीर रैली भर्ती समय पर शुरू हो गई। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि गत रात्रि अतिवृष्टि के कारण रैली स्थल पर अव्यवस्थित हो गई थी किंतु नगर निगम द्वारा स्वीप मशीन भेजे जाने एवं अन्य व्यवस्थाएं समय पर करने पर रैली को समय पर प्रारंभ कराया गया। प्रथम दिन सागर एवं श्योपुर के आवदको द्वारा भाग लिया गया।

कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगरी निकाय नगर निगम एवं अन्य विभागों के सहयोग से Agniveer Recruitment रैली का शुभारंभ किया गया जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि समय सारणी के अनुसार रैली के समस्त कार्य किए जा रहे है। रैली स्थल पर सर्वप्रथम रैली में शामिल युवाओं की दौड़ कराई गई दौड़ में चयनित युवाओं को शारीरिक दक्षता की जांच की गई। उसके पश्चात मेडिकल अधिकारियों द्वारा उनकी मेडिकल जांच की गई।

कर्नल संतोष ने बताया कि शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों की कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा आधार सत्यापन एवं मार्कशीट सत्यापन का कार्य किया गया। फ़ौज के अधिकारियों द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। रैली स्थल पर ही ऊंची कूद, लंबी कूद, हाई जंप सहित अन्य गतिविधियां कराई गई। Agniveer Recruitment रैली मैं ग्वालियर के 4976 ,निवाड़ी के 1176 कुल 6212 प्रतिभागी भाग लेंगे।

रैली स्थल पर फोटोकापी मशीन, एमपी ऑनलाइन क्योस्क सेंटर, नोटरी आदि की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। सागर छतरपुर रोड पर बैरिकेडिंग की गई है एवं भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है। अस्थाई बस स्टैंड एवं पार्किंग में भी पुलिस बल तैनात हैं। पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021