Sagar News जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में 9वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा के आवेदन आमंत्रित

open-school

20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

सागर (sagarnews.com)। Sagar News जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा चयन परीक्षा 2023- 24 के आवेदन फार्म मप्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल www.mpsos.mponline.gov.in पर निर्धारित शुल्क 100 रुपये सहित आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए कक्षा 8 वीं के छात्र अपने निकटतम एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर कक्षा 7वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र तथा विकलांग श्रेणी में चयन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

छात्र के पासपोर्ट साइज कलर फोटो पर नाम, फोटो खिचवाने की दिनांक अंकित होना चाहिये। आवेदन के लिए जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है।

परीक्षा का केन्द्र जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय होगा तथा आवेदन संख्या अधिक होने पर परीक्षा कैम्प विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय बनाये जायेंगे। परीक्षा रविवार को 26 फरवरी को प्रातः 9:45 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की जायेगी। आरक्षित श्रेणी से चयन होने पर सक्षम अधिकारी का मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021