सागर (sagarnews.com)। तापमान में लगातार गिरावट के कारण सर्दी बढ़ने से Sagar Collector ने स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किए हैं। नए आदेश के तहत अब सुबह 9:30 बजे से स्कूल खुलेंगे। यह आदेश 3 जनवरी से लागू हो गया।
छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश दिया। इसमें कहा गया है कि सागर जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नर्सरी, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हॉयर सेकंडरी विद्यालय 3 जनवरी से आगामी आदेश तक प्रातः 9:30 बजे के पहले संचालित नहीं किये जायेंगे। परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जायेंगी। Sagar Collector दीपक आर्य द्वारा जारी उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021