पंच सरपंच चुनाव में 69 प्रतिशत हुआ मतदान

sagar-news-thumbnail

पांच ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण निर्वाचन संपन्न

सागर (sagarnews.com)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 उत्तरार्ध के तहत गुरुवार को जिले की पांच ग्राम पंचायतों में सरपंच पद एवं 86 पंचों का निर्वाचन शांति पूर्ण तरीके से हुआ। मतदान के बाद मतगणना हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक चली मतगणना की मानिटरिंग की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि मतदान में 22 हजार 680 मतदाताओं को मतदान करना था, जिसमें से 15 हजार 860 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। 69.93% मतदान हुआ। जिले में सर्वाधिक मतदान देवरी विकासखंड में हुआ जहां 5797 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

उन्‍होंने बताया कि जिले में पांच सरपंच व 86 पंचों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था और मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंच प्रत्याशियों के समक्ष ही मतदान केंद्रों पर मतगणना कराई गई। हालांकि इनकी घोषणा 11 को की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि मिश्रा ने बताया कि 86 पंचों के निर्वाचन कि मतदान के बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना की गई, जिसके परिणाम देर शाम तक तैयार होते रहे।

5 सरपंचों की मतगणना 9 तारीख को संबंधित विकासखंड में की जाएगी।मतदान केंद्रों में कड़ाके की ठंड का असर भी साफ नजर आया। सरपंच व पंचों के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी,लेकिन ठंड के कारण प्रत्याशियों के अलावा उनके कुछ समर्थक ही मतदान केंद्रों में पहुंच सके थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021