सागर (sagarnews.com)। Sagar News रेल प्रशासन द्वारा होली पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य चलायी जा रही होली स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कोच को बढ़ाकर 23 कोच कर दिया गया है।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच होंगे। जिससे यात्रियों को होली के इस सीजन में भीड़ से राहत मिल सके।
गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में द्वि-साप्ताहिक रूप में दिनांक 04 मार्च एवं 10 मार्च 2023 को कोटा से और 05 मार्च एवं 11 मार्च 2023 दानापुर से दो-दो ट्रिप चलेगी जो पश्चिम मध्य रेल के कोटा से प्रस्थान कर बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 09:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:45 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:00 बजे कोटा पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021