सागर (sagarnews.com)। Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आम चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और 4 जून 2024 को नतीजों के साथ खत्म हो जाएंगे। सीटों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश छठा सबसे बड़ा राज्य है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट हैं।
राज्य की 29 सीटों में से 10 SC/ST उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 19 अनारक्षित हैं। 2019 में BJP ने 29 में से 28 सीटें जीतकर भारी जीत दर्ज की और पिछले साल के राज्य विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के साथ एक बार फिर राज्य को अपने पक्ष में करने की उम्मीद कर रही होगी।
Lok Sabha Elections 2024 चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा।
तीसरे चरण (7 मई) को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और भोपाल में वोटिंग होगी।
चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024