नौ बच्‍चों की मौत के बाद राज्‍य सरकार ने कलेक्टर, एसपी को तुरंत हटाने के निर्देश दिए

भोपाल. सागर जिले के शाहपुर में नौ बच्‍चों की मौत के बाद राज्‍य सरकार ने कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (रहली) को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और एक उप यंत्री को भी निलंबित किया जा चुका है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने रविवार को सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लिया है। इसी परिप्रेक्ष्‍य में जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (रहली) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहें। उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करें। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →