सागर (sagarnews.com)। नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। मध्य प्रदेश शासन ग्रह विभाग के आदेशानुसार पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल हुआ है। शाहवाल को रायसेन से जिला पुलिस अधीक्षक सागर के पद पर भेजा गया था। शाहवाल ने सागर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
शाहपुर में नौ बच्चों की मौत के बाद बदल गया प्रशासन
जिले के शाहपुर में नौ बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार ने कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (रहली) को हटाने के निर्देश दिए थे। साथ ही शाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और एक उप यंत्री को भी निलंबित किया जा चुका है।
कलेक्टर संदीप जीआर ने भी संभाली कमान
इससे पहले कलेक्टर संदीप जीआर ने सोमवार को ही सागर पहुंचकर दीपक आर्य से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् संदीप जीआर ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी शशिकांत पौराणिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024