सागर (dailyhindinews.com)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को यहां Regional Industry Conclave में मिले निवेश प्रस्तावों की जानकारी देते हुए बताया कि इस कॉन्क्लेव में लगभग ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इससे 27,800 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री कहा कि चौथे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का सफल आयोजन हुआ है, इसके माध्यम से बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के विकास को और अधिक गति मिलेगी। कॉन्क्लेव में 10 राज्यों के निवेशकों ने सहभागिता की। पेट्रो केमिकल्स, टेक्सटाइल्स, गारमेंट्स, नवकरणीय ऊर्जा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं पर्यटन के क्षेत्र के उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश के लिए रुचि दिखाई है।
मुख्यमंत्री कहा कि सागर कॉन्क्लेव में 96 इकाइयों के आशय पत्र जारी कर 240 एकड़ भूमि आवंटित की गई, इसमें ₹1560 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश और 5900 से अधिक लोगों को रोजगार प्रस्तावित है।
सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लगभग ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इससे 27,800 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे : CM@DrMohanYadav51@DPIITGoI @MPIDC @Industryminist1#FutureReadyMadhyaPradesh #RICSagar #InvestMP2024 #RegionalIndustryConclave… pic.twitter.com/d5gFAJ0rql
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 27, 2024
उन्होंने राउंड टेबल सत्र में देश-विदेश से पधारे उद्योगपतियों एवं निवेशकों से मध्यप्रदेश में असीम संभावनाओं पर चर्चा की। सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर निवेश के प्रति आकर्षण ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भविष्य में प्रदेश की पहचान रोजगार के उत्कृष्ट अवसरों एवं उद्योगों से होगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले बुंदेलखंड हैकेथॉन के आयोजन अंतर्गत 60 स्टार्टअप द्वारा भाग लिया गया था, जिसमें प्रतिभागी स्टार्टअप में से विजेता पहले पांच स्टार्टअप्स को पुरस्कार राशि, ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024